जाते हुए इस साल को मेरा बड़ा वाला थैंक यू
2019 ने बहुत कुछ दिया मुझे , बेबी चकरा मंच से जोड़ा , मेरे पुराने शौक सिंगिंग को इस साल मैंने फिर से शुरू किया , टीचिंग (जॉब) के स्वर्णिम दौर को महसूस किया , ब्लॉगिंग स्टार्ट की और ऑनलाइन लेखन के क्षेत्र में काफी पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्राप्त किये ,साल 2019 से बहुत कुछ मिला इसलिए आज थोड़ी भावुक हूँ ..अपनी यादें शेयर कर रही हूं पिक्स में आप मेरी पुरानी और नई दोनो तस्वीरें देख सकते हैं मतलब जिन चीजों को माँ बनने के बाद मै भूल गयी थी वर्ष 2019 ने मुझे वो सब दोबारा लौटा दिया।
उम्मीद करती हूँ कि आने वाला साल भी मुझे बहुत सारी मीठी सौगातें देगा।
थैंक्स 2019 #Lookback2019 #bbcreatorsclubmom #bbcrratorsclub
Recommended Articles

Kavita Jaiswal
Kya baat kavita hum dono me kuch chije similar h.