बच्चों को ऐसे सिखाएं घर व्यवस्थित करना
आमतौर पर घर में छोटे बच्चे होने का मतलब फैले-बिखरे हुए घर से लगाया जाता है. लेकिन इस बिखरे घर को वीकएंड पर बच्चों से ही व्यवस्थित करा लिया जाए तो घर भी सजा-संवरा रहेगा और बच्चे भी घर का रख-रखाव सीख सकेंगे. बच्चों को घर व्यवस्थित करना कैसे सिखाया जाए जानते हैं यहां परः
टास्क दें
एक ही दिन में बच्चा पूरे घर की सफ़ाई कर देगा इस बात की अपेक्षा न रखें. सबसे पहले उन्हें छोटी-छोटी चीज़ें व्यवस्थित करना सिखाएं. इसके लिए उन्हें घर के किसी एक कोने को व्यवस्थित करने की ज़िम्मेदारी दें
मदद करें
अगर आपको लगे कि बच्चा अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा है तो बीच-बीच में उसकी मदद करें. उसे गाइडेंस दें रखी जाती हैं.
म्यूज़िूक लगाएं
माहौल आनंददायक हो तो बच्चे के लिए घर के काम सीखना एक अच्छा अनुभव हो सकता है. इसलिए काम के दौरान उनकी पसंद का म्यूज़ि क लगाएं. बीच-बीच में छोटा-सा ब्रेक लेकर उनके साथ डांस करें..
खेल-खेल में सिखाएं
नया काम सीखते समय बच्चा बोर न हो, इसलिए मनोरंजक तरीक़े से उसे सिखाने की कोशिश करें.
इनाम दें
जब बच्चा अपना काम पूरा कर ले तो उसकी मनपसंद चीज़ उसे इनाम में दें या उसकी फ़ेवरेट डिश बनाकर उसे खिलाएं. परिवार के अन्य सदस्यों के सामने उसकी तारीफ़ करें.
Recommended Articles
BabyChakra User
#source - Google