कीटाणु कैसे फैलते हैं इसकी जानकारी बच्चों को देना जरूरी है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ रह सकें
- खाने को ढक कर न रखा जाए तो उस पर बैठने वाले मक्खी या कॉकरोच से बहुत जल्दी कीटाणु फैलते हैं इसलिए खाना सदा ढक कर रखें !
- सही ढंग से हाथ न धोने के कारण या बिना हाथ धोये खाना खाने से कीटाणु पेट तक पहुंचते हैं इसलिए एंटीबैक्टीरियल हैंडवाश से हाथ धोएं !
- नियमित रूप से नाखूनों को कांटे क्यूंकि नाखूनों में सबसे ज्यादा गंद जमा होता है ! रोज़ नहाएं और बालों को अच्छे से धोएं, साफ़ कपड़े पहने और पूरे घर में जूते पहन कर न घूमें इससे भी कीटाणु फैलते हैं !
Recommended Articles

Isha Pal
Thanks for sharing... Helpful tips