Isha Pal
आइये जाने कि अपने छोटे बच्चे की देखभाल और रख रखाव कैसे करें आप यह आर्टिकल को पढ़िए आपको मदद मिलेगी
Varsha Rao
आप बच्चे की रेगुलर मालिश करें गर्मी का मौसम है बच्चे के पहनने के कपड़ों का पूरा पूरा ध्यान रखें साफ सफाई का ध्यान रखें
Recommended Articles

Isha Pal
प्रियंका जी आप 6 महीने तक बच्चे को केवल स्तनपान कराएं ।
उसके अलावा कुछ ना दे।
बच्चे के कपड़े साफ सूती और आरामदायक होने चाहिए।
बच्चे को ज्यादा कसे हुए कपड़े ना पहने बच्चे का डाइपर समय समय पर चेंज करते रहे ।
और बच्चे को मच्छरों से बचा कर रखें।
बच्चे को ज्यादातर बीमारियां उस के करीब किसी बीमार व्यक्ति के खांसनेछींकने और उस के संपर्क में आने से होती हैं, इसलिए बच्चे को रोगी व्यक्ति से दूर रखें.
अपने शिशु का टीकाकरण समयसमय पर नियमित रूप से करवाएं ताकि वह वायरस और बैक्टीरिया से दूर रहें.
शिशु के लिए मां का दूध सर्वोत्तम है, क्योंकि इस से उस का इम्यूनिटी पावर बढ़ता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती.