【【【 सामग्री.】】】 👉बेल के फल ~ 02 नग. 👉शक्कर ~03बड़े चम्मच. 👉भुना जीरा ~ 01 छोटा चम्मच. 👉सेंधा नमक/नमक ~01 छोटा चम्मच.
【【【विधि.】】】 👉सबसे पहले बेल को धो कर काट लें और एक बाउल में उसका गूदा निकाल लें.
👉इसके बाद गूदे से लगभग 2 गुना पानी डालें और अच्छी तरह मसलें, जिससे पूरा गूदा पानी में घुल जाए.
👉इसके बाद बेल के घोल को एक मोटे छेद वाली चलनी से छान कर फल के रेशे वगैरह निकाल दें. 👉अब छने हुए रस में चीनी डालें और उसे घोल लें. 👉उसके बाद सेंधा नमक~ नमक और भुना जीरा मिलाएं और अच्छी तरह से चला दें. 👉बेल शरबत तैयार है. 👉इसे गिलास में निकालें और आइस क्यूब डाल कर सर्व करें.
#recipes
Roop Tara
Like
Reply
09 Apr 2019