【【【 विधि.】】】 👉आम रबड़ी के लिए पके हुए और कड़े आमों का इस्तेमाल करें. 👉साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आम के गूदे में रेशे नहीं होने चाहिए.
👉रबड़ी बनाने के पहले आमों को धो कर छील लें और उसका गूदा निकाल कर उसके छोटे-छोटे पीस कर लें.
👉साथ ही काजू, बादाम और पिस्ता को बारीक ~ बारीक कतर लें और इलायची को छीलकर उसके दानों को पीस लें. 👉अब दूध को एक भारी तले वाली कढ़ाही में तेज आंच पर गरम करें. 👉दूध में उबाल आने पर आंच को धीमा कर दें. 👉दूध पर मलाई की पर्त जमने पर उसे कलछी से किनारे करते जाए, जिससे दूध में उबाल न आने पाए. 👉बीच-बीच में दूध को कलछी को कढ़ाही की तली तक ले जाते हुए चलाते भी रहें, जिससे तली में दूध लगने न पाए. 👉जब दूध की मात्रा लगभग 1/3 रह जाए, उसमें शक्कर और इलाइची पाउडर डाल दें. 👉कतरे हुए काजू, बादाम और पिस्ता में से आधे ड्राई फ्रूट कड़ाही में डाल दें और अच्छी तरह से चलाकर गैस बंद कर दें. 👉 इसके बाद आधे अाम के पीस को मैस करके दूध के मिश्रण में डाल दें और अच्छी तरह से चला लें. 👉आम की रबड़ी तैयार है. 👉रबड़ी को ठंडा होने दें , फिर इसे बचे हुए ड्राई फ्रूट्स और आम के टुकड़ों से गार्निश करें और आनंद लें. 👉आप चाहें तो रबड़ी को फ्रिज में ठंडा करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं
#recipes
K DIVYA
Like
Reply
17 May 2019