• सभी सब्जियों को धो के काटकर अलग रखे • जूसर से गाजर और बीटरूट का जूस निकाले • फिर मिक्सर जार में सभी सब्जियों को डालें , और जो गाजर और बीटरूट का जूस निकाला है उसको भी जार मे डाले • और मिक्सर ग्राईंडर मे सभी सब्जियां का स्मूथ पेस्ट बनाएं • और फिर जार में ठंडा पानी डाले और एक बार ग्राईंडर को चलाते हुए ग्राईड करे • और सब्जियों का जूस तैयार हो गया • ठंडा मिक्स सब्जियों का जूस गिलास में डालें .
नोट: 12 महीने तक बच्चे को स्तनपान कराना जरूरी है। सूचना: अपने बच्चे को नमक/शक्कर देने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। 1 वर्ष तक के बच्चे के लिए शक्कर/नमक से बचने की सलाह दी जाती है।
#recipes #babyfoodrecipe
Rebecca Prakash
Like
Reply
28 Nov 2019