1 1/2 कप - 35 से 40 कशमीरी लाल मिर्च (गरम पानी में भिगोई हुइ और पेस्ट बनाई हुई)
सामग्री- भाजी के लिये- 1 चम्मच तेल 2 चम्मच बटर 1 चम्मच जीरा 2 कप शिमला मिर्च 2 कप कटे टमाटर 2 चम्मच मिर्च पाउडर 1 1/2 चम्मच पाव भाजी मसाला नमक स्वादअनुसार 3/4 कप उबली गोभी के टुकडे़ 1/3 कप सूखी हरी मटर, उबली और पिसी हुई 3/4 कप उबली हरी मटर 2 चम्मच कटी धनिया पाव के लिये 8 पाव 8 चम्मच बटर 1 चम्मच कटी धनिया विधि-
एक बडे़ से तवे पर तेल गरम कीजिये, उसमें जीरा डालिये। जब जीरा चटकने लगे तब 2 चम्मच लाल कशमीरी मिर्च का पेस्ट डाल कर कुछ सेकेंड के लिये पकाएं। अब कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर, पाव भाजी मसाला, नमक और ½ कप पानी मिलाएं तथा 5 से 7 मिनट तक के लिये पकाएं। पकाते समय लगातार सब्जियों को मैश करती रहें। अब उबली हुई गोभी, हरी मटर, धनिया और 1/3 कप पानी डाल कर फिर से मैश करें। इसके बाद सब्जियों को अच्छी तरह से पकाए, लगभग 5 से 7 मिनट।
पाव के लिये-
दो पाव को बीच से काटिये और किनारे रख दीजिये। तवा गरम करें, 2 चम्मच बटर और ¼ चम्मच पाव भाजी मसाला डाल कर उस पर कटे हुए पाव रखें। मध्यम आंच पर पकाएं, हल्का भूरा कर के सर्व करें।..
#recipes #hindibabychakra
Kavita Sahany
Like
Reply
06 Jun 2018