मेरा अनुभव (मां बनने से पहले और मां बनने के बाद);;;; मेरी प्यारी नींद..; मुझे मेरी नींद से बहुत प्यार था। रात को सोती फिर सीधे सुबह ही जागती थी।और मां बनने के बाद नींद से मेरा रिश्ता टूट सा गया। 1-2घंटे के बाद अब अलार्म बजने लगता है। और यह अलार्म तो 1साल से रोज बजता है। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। शायद इसी लिए भगवान मेरे पास आ गये, मेरे आलस्य को दूर करने के लिए। एक दिन तो हद ही हो गई। रात 10बजे से सुबह 4बजे तक बच्चे को गोद में उठा कर बैठी रही। ज्यों ही बच्चे को नीचे रखती बच्चा रोने लगता, यही सिलसिला 10 से 4 बजे तक चलता रहा। ;दूसरे दिन सिर दर्द और कमर दर्द से मेरी हालत खराब हो गई थी। और देर तक सोना भी मना था। क्योंकि सासु मां ने बोला कि.. ऐसे बच्चों के साथ आराम नहीं होता है,सुबह जल्दी उठकर बच्चो की मालिश करनी पड़ती है उन्हें नहलाया जाता है। ; तूझे तो बस सोने की पड़ी है। उनके ये शब्द सुनकर तो मुझे अपनी मां की बड़ी ;याद आ रही थी। क्योंकि ;मेरी मां होती तो कहती. बेटा तू सो जा, रातभर तू सो नहीं पायी है। लेकिन अब तो मुझे जागने की आदत हो गई है।खाना-पीनाबच्चे के जन्म के बाद तो मैं कई दिनों तक चैन से खाना ही नहीं खा पाई। क्योंकि कई बार ऐसा होता ज्यों ही मैं खाना खाने बैठती बच्चा रोने लगता। कईं बार तो उसे गोद में पकड़ कर खाना खाती थी।घूमना-फिरनाघूमने-फिरने के बारे में सोचना भी अब पाप है। घर से बाहर निकलना ही अब मुश्किल हो गया है। अब बस सपने में ही घूमते-फिरते हैं। सच तो यह है कि अब टाइम ही नहीं है घूमने-फिरने का। पहले तो दिन काटे नहीं कटते थे लेकिन अब पता ही नहीं चलता कि कब सुबह से शाम हो गई। मैं यह सोच रही हूं कि क्या मां ;बनने के बाद ऐसा सबके साथ होता है?लेकिन मजे की बात तो ये है इतनी परेशानी होने के बाद भी मैं अपने बच्चेेा से बहुत प्यार करती हूं। कुछ देर भी अब उनके बिना नहीं रह सकती। ऐसा लगता है जीने की एक प्यारी सी वजह मिल गई है।
27 Dec 2017
21
Likes
16
Comments
0
Shares
Palak Thakur
Yup <font color ="#3b5998"><b> @616d8f759dc2de0015c70e30 </b></font>
Like
Reply
28 Dec 2017
GUNJAN JAIN
satya vachan:) motherhood is not always about roses and butterflies:)
Like
Reply
27 Dec 2017
Palak Thakur
Hahaa.<font color ="#3b5998"><b> @616d8ea3c1b4770013bcfa30 </b></font>;
Like
Reply
27 Dec 2017
Richa Kaushik
Mujhe to insomniac ghoshit kardiya gaya h😂😂
Palak Thakur
Like
Reply
28 Dec 2017