•एक कड़ाही में तिल डालकर हल्का गुलाबी होने तक सेक लीजिये. •इन तिलों को एक मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लीजिये. •अब मावे को हाथ से मसल लीजिये. •इस मावे को एक कड़ाही में डालकर हल्का गुलाबी होने तक सेक लीजिये. •मावा ठंडा होने पर इसमें तिल, पिसी हुई चीनी और ड्राई फ्रूट्स मिला लीजिये. •इसमें 1 बड़ा चम्मच घी मिलाइये. •एक थाली में थोड़ा सा घी लगाकर इसे चिकना कर लीजिये. •अब सारा मिश्रण थाली में डालिये और इसे हाथों से अच्छी तरह दबा दबाकर थाली में भर लीजिये. •15 मिनट बाद इसके चौकोर टुकड़े मनपसंद आकार में काट लीजिये. •नोट :-अगर बच्चे को किसी खाने से एलर्जी है तो आप मत दिजिए ।
#babyfoodrecipe #bbcreatorsclub
Madhavi Cholera
Like
Reply
27 Jun 2020