•1टेबल-स्पून;कसा हुआ गुड़ विधि : •एक नॉन-स्टिक पॅन में मक्ख़न गरम करें, ओटस् डालकर धिमी आँच पर 2 मिनट तक भुनें या ओटस् के हलका सुनहरा होने तक भुन लें। •दूध और गुड़ डालकर अच्छी तरह मिलायें और धिमी आँच पर, बीच-बीच में हिलाते हुए 2-3 मिनट तक पका लें। •सेब डालकर अच्छी तरह मिलायें और 1 मिनट तक धिमी आँच पर पका लें।आँच से हठाकर हल्का ठंडा करने एक तरफ रख दें।ठंडा करने के बाद, मिक्सर में पीसकर मुलायम प्युरी बना लें।गुनगुने तापमान पर परोसें। नोट: 12 महीने तक बच्चे को स्तनपान कराना जरूरी है। सूचना: अपने बच्चे को नमक/शक्कर देने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। 1 वर्ष तक के बच्चे के लिए शक्कर/नमक से बचने की सलाह दी जाती है।
#recipes #babyfoodrecipe #bbcreatorsclub
reet
Like
Reply
27 Nov 2019