. 3 कप दही (पानी निकला हुआ) . एक कप प्याज बारीक कटा हुआ . एक बड़ा चम्मच टमाटर बारीक कटा हुआ . 2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट . 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुईं . एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर . आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर . एक चम्मच धनिया के बीज पिसे हुए एक चम्मच काली मिर्च पिसी हुई . एक चुटकी कसूरी मेथी पाउडर . 2 साबुत लाल मिर्च . एक छोटा चम्मच राई . 2 से 3 करी पत्ते . स्वादानुसार नमक . तेल .बारीक कटी हरी धनिया पत्तियां • विधि:-
- दही को किसी साफ कपड़े में बांधकर या छलनी में डालकर उसका पानी पूरी तरह निकाल दें.
- दही का तड़का तैयार करने के लिए गैस पर पैन में तेल गर्म करें. आंच मध्यम करके तेल में राई और साबुत लाल मिर्च का तड़का लगाएं.
- अब इसमें हल्दी, कसूरी मेथी, और लाल मिर्च पाउडर डालें.
- इसके बाद पैन में प्याज, हरी मिर्च, धनिया के बीज और काली मिर्च डालकर पकाएं.
- प्याज हल्का सुनहरा हो जाए तो इसमें टमाटर और नमक डालकर पकाएं.
- टमाटर का पानी पूरी तरह सूखने तक इसे पकाएं.
- अब तड़के में दही डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें.
- तैयार है दही तड़का. इसे धनिया पत्तियों से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी या चावल के साथ परोसें.
#babyfoodrecipe #bbcreatorsclub
Madhavi Cholera
Like
Reply
03 Apr 2021