anonymous
follow-btn
भरवां रवा इडली:
सामग्री:

•रवा (सूजी) - 300 ग्राम (1 1/2 कप)
•दही; - 300 ग्राम (1 1/2 कप)
•नमक - स्वादानुसार या 1 छोटी चम्मच
•ईनो साल्ट; -; 3/4 छोटी चम्मच
•तेल; - 2 बड़ी चम्मच
•राई - एक छोटी चम्मच

•करी पत्ता - 10 - 12

•उरद दाल - 1 छोटी चम्मच
•हरी मिर्च - 1 (बारीक कतरी हूई)

पिठ्ठी बनाने के लिये :
•उबले आलू - 2 मीडियम आकार के

•पालक -; एक कप बारीक कटा हुआ
•हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)

•अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच

•नमक - आधा छोटी चम्मच

•तेल - 2 छोटी चम्मच

विधि :

•सबसे पहले दही को फैट लीजिये.

•किसी बर्तन में सूजी छान लीजिये और उसमें दही डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.

•घोल गाढ़ा है, इसमें; थोड़ा सा पानी इतना कि घोल पर्याप्त गाढ़ा रहे, नमक डाल कर घोल को फैंट लीजिये, मिश्रण के अन्दर गुठलियां न रहें. सूजी के घोल को 15 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि सूजी फूल कर तैयार हो जाय.

•किसी छोटी कढ़ाई में 2 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम कीजिये, राई डालिये, राई के तड़कने पर, करी पत्ता, उरद दाल डाल कर, दाल को हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये, हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लीजिये, सारे मसाले मिश्रण में मिला दीजिये.

पिठ्ठी बना लीजिये
•आलू को छील कर बारीक तोड़ लीजिये, कढ़ाई में तेल डालकर, गरम कीजिये, राई डालिये, राई तड़कने के बाद, हरी मिर्च और अदरक डालिये, पालक डालकर नरम होने तक पकाइये, आलू और नमक डालिये और अच्छी तरह मिला दीजिये, इडली में भरने के लिये पिठ्ठी तैयार है.
इडली बनाने के लिये:
•कुकर में; 2 - 3 कप पानी डालकर आग पर रख दीजिये पानी को गरम होने दीजिये.

•मिश्रण में ईनो साल्ट डाल कर, चमचे से चला कर अच्छी तरह मिला लीजिये, जैसे ही मिश्रण फुलने लगता है चमचे से चलाना बन्द कर दीजिये.
•इडली स्टैन्ड को थोड़ा थोड़ा तेल लगा कर चिकना कर लीजिये. मिश्रण को चमचे की सहायता से इडली के प्रत्येक खाने में थोड़ा थोड़ा आधे खाने से कम भर दीजिये.

•पिठ्ठी से थोड़ी थोड़ी पिठ्ठी उठाइये और मिश्रण के ऊपर प्रत्येक खाने में रखिये, पिठ्ठी के ऊपर से चमचे से मिश्रण डालकर पिठ्ठी को ढक दीजिये.

;• इडली स्टैन्ड के सारे खांचे इसी प्रकार भर कर तैयार कर लीजिये.

•एक बार में इडली स्टैन्ड के अनुसार 12 या 18 इडली बन जाती है.
•तेज आग पर इडली को 10 मिनिट तक पकने दीजिये, कुकर का ढक्कन खोलिये.
• इडली के अन्दर चाकू गढ़ा कर देख लें यदि चाकू से मिश्रण नहीं चिपकता तब इडली बन चुकी है.
•भरवां रवा इडली तैयार है.
• भरवां रवा इडली आप सांबर,; नारियल की चटनी, चने दाल की चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ परोसि..
#babyfoodrecipe
#babynutrition
#bbcreatorsclub
#recipes
Like

15

Likes

Comment

5

Comments

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Anon_6283015847

👌👌👌👌👌

Like

Reply

Anonymous

Mayuri Kacha

Yummy 😋😋

Like

Reply

Anonymous

Madhavi Cholera

thank you so much moms

Like

Reply

Anonymous

Tanshumom

Mouthwatering 😋😋

Like

Reply

Anonymous

preet sanghu

Yummy

Like

Reply

lifestage
gallery
send