आमतौर पर, सर्दी के महीने में पैदा हुए बच्चों को ठंड लगने या सर्दी होने की सम्भावना अधिक होती ;है। ऐसे में माँ को नवजात शिशु की काफी केयर करने की जरूरत पड़ती है ताकि नवजात को बर्फीली हवाओं से बचाया जा सके। इसलिए, इस महीने में पैदा हुए बच्चे की देख -भाल के लिए कुछ टिप्स बताए जा रहें, जिसके जरिए आप अपने शिशु को ठंड से बचा सकती हैं- स्पंज बाथ
....................
अभी-अभी पैदा हुए शिशु को आप रोजाना नहलाएं की गलती न करें, इसके लिए आप शिशु को स्पंज बाथ दे सकती हैं। क्योंकि, इसमें आप किसि सूती के कपड़े को हल्के गुनगुने पानी में डुबोकर उसे निचोड़ लें और उससे शिशु के शरीर को पोछ दें। शिशु की मालिश
...............................
नवजात शिशु के मालिश का ध्यान रखें, क्योंकि इस समय शिशु को पूरे दिन में कम से चार से पांच बार मालिस की जरूरत पड़ती है। इससे बच्चे की मांशपेशियां मजबूत होती है और शरीर में ताकत मिलती है। इसलिए, इन दिनों शिशु की हल्के गुनगुने तेल से पूरे शरीर की मालिश करें। स्तनपान
.................
नवजात शिशु को स्तनपान कराना बहुत ही आवश्यक है, इससे बहुत सारा लाभ शिशु को होता है। क्योंकि, ब्रेस्टफीड से शिशु को पानी और मिल्क दोनों मिलता रहता है, जिससे कि नवजात को डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है। ; शिशु के कपड़े
..........................
इस मौसम में नवजात शिशु के पहनावे का विशेष ध्यान रखना होता है। क्योंकि, कुछ लोग सिर्फ गर्म कपड़े पहनाते हैं लेकिन, ध्यान रहे कि गर्म कपडे़ पहनाने के पहले कोई सूती कपड़ा जरूर पहनाएं। इसके अलावा, बच्चे के हाथ-पैर गरम रखने के लिए उसे दस्ताने और मोजे पहनाने चाहिए और उसका सिर टोपी से ढकना चाहिए। कमरे का उचित तापमान
.............................................
जिस रूम में नवजात शिशु हों उस कमरे को गरम रखना चाहिए, जिस के लिए कमरे की खिड़की-दरवाजे बंद रखने चाहिए, ताकि ठंडी हवा अंदर न आने पाए। शिशु की नींद
.........................
नवजात शिशु के सोने का बंदोबस्त अच्छा होना चाहिए ताकि वह आराम की नींद सो सकें। इस समय शिशु जितना आराम करना चाहे, उसे आराम करने दें और बच्चे को नींद से ना जगायें। गीली नैपी का ध्यान रखें
.............................................
न केवल इस मौसम में बल्कि हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि शिशु की नैपी समय-समय पर बदली जाए। क्योंकि, गीलेपन से संक्रमण का ख़तरा हो सकता है। इन सब के अलावा, रोजाना नवजात को कम से कम 20 मिनट के लिए सुबह की धूप में टहलायें।
P. S.- Momjunction
07 Dec 2017
13
Likes
14
Comments
0
Shares
Urmila Gupta
Thank you <font color ="#3b5998"><b> @60002e11166b54001363c48e </b></font> for the tag, I m worried about the same.
Urmila Gupta
Like
Reply
07 Dec 2017