खूबसूरत और परफेक्ट लुक के लिए आईलाइनर लगाते वक्त कभी न करें ये 5 गलतियां आईलाइनर (Eyeliner Mistakes) लगाते वक्त अक्सर हर लड़की कुछ गलतियां करती हैं। इससे उनका पूरा आईमेकप (Makeup Tips) खराब नजर आता है। इसलिए लाइनर लगाते वक्त आप कुछ गलतियों से बचकर रहें।
:
:
:
आईमेकअप का आईलाइनर (Eyeliner Tips) एक जरूरी हिस्सा होता है। ये आपकी आंखों की खूबसूरती (Makeup Tips) बढ़ाने के साथ ही इसमें ब्राइटनेस लाता है। आईलाइनर के एक स्ट्रोक से आपकी आंखों में चमक आ जाती है। लेकिन कई बार आईलाइन लगाने के बाद भी आपको खूबसूरत लुक नहीं मिलता है। इसके पीछे वजह आपकी कुछ गलतियां होती हैं। यहां जानिए ऐसी आईलाइनर से जुड़ी गलतियां (Eyeliner Mistakes), जो आप कभी न करें। इससे आपका लुक खराब हो जाएगा। 1.;कभी भी सिर्फ सिर्फ लोअर लैशलाइन कहते हैं उसपर आईलाइनर न लगाएं। अगर आप लोअर लैशलाइन पर बोल्ड लाइनर लगा रही हैं, तो ऊपरी लैशलाइन पर भी पतला सा लाइनर जरूर लगाएं। इससे बैलेंस बनता है और आपको खूबसूरत लुक मिलता है। 2.;अक्सर लाइनर लगाते वक्त आप साइड से आंखों की स्किन को खींचती हैं। आपकी ये गलती आपका लुक खराब कर देती है। ऐसा करने पर न जब खींची स्किन को आप छोड़ती हैं, तो लाइनर देखने में काफी मैसी लगता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी आंखों के पास आगे चलकर झुर्रियों की परेशानी देखने मिलती है। 3.;चाहे फेस मेकअप हो या आईमेकअप, बिना बेस के इसे करने से ये कुछ वक्त बाद ही खराब हो जाता है। लाइनर के साथ भी कुछ ऐसा ही है। इसे लगाने से पहले आंखों को टिश्यू से अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद आईलिड्स पर प्राइमर लगाने के बाद लाइनर लगाएं। 4.;अगर आप आंखों को खूबसूरत और अलग लुक देना चाहती हैं, तो लोअर लैशलाइन पर हमेशा व्हाइट या न्यूड लाइनर का इस्तेमाल करें। व्हाइट लाइनर से आपकी थकी आंखों को मिनटों में ब्राइटनेस मिलेगी साथ ही ये बड़ी नजर आएंगी। 5.;कभी भी आईलाइनर एक स्ट्रोक में न लगाएं। इससे ये जल्द ही स्मज होकर खराब हो जाता है। हमेशा इसे डॉट्स में लगाएं। इसका मतलब कि आंखों थोड़े-थोड़े पर लाइनर से डॉट्स बनाएं और इन्हें इंड्स से ले जाकर मिला दें। इससे आपको परफ्केट लुक मिलेगा। नोट-;अक्सर हम बिना एक्सपायरी डेट का ध्यान दिए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप आईलाइनर के साथ ये लापरवाही करेंगी, तो इससे आपकी आंखें खराब हो सकती हैं। हमेशा अच्छे ब्रैंड का लाइनर इस्तेमाल करें। इसके एक्सपायरी का ध्यान रखें। #beautytricks
#makeuppros
#eyemakeup
khushboo chouhan
Like
Reply
10 Jun 2019