तो चलिए अब बात करते हैं कि हाउसवाइफ होने के सही मतलब क्या है। हमारे समाज में यह धारणा बनी हुई है कि हाउसवाइफ का मतलब घर पर है रहना और घर के काम-काज करना। लेकिन ऐसा नहीं है आज के समय में एक हाउसवाइफ Allrounder बन सकती है। फिर चाहे वह घर के काम हो या अपने लिए लिए समय निकालना। मेरे दिन की शुरुआत एक Perfect tea के साथ होती है। उसके बाद Social Media और फिर दिन शुरु होता है अपने बच्चों के लिए breakfast और Lunch की तैयारी में अब आप सोच रहे होगें कि मैं किचन में थकी हारी रहती हूं। ऐसा नहीं है मैं जो भी बनाती हूं उसमें में यह Feel करती हूं कि यह तो मेरा Passion है। अपने मायके और ससुराल दोनों फैमिली को बैलेंस करके चलती हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे अपनी तारीफ चाहिए बल्कि जिंदगी में रिश्ते Perfection के साथ निभाने चाहिए। जैसे कि कब कहां किसको Importance देनी है आपको पता होनी चाहिए। ऐसा मैं करती हूं लेकिन आप यह मत सोचना कि मैं चाहती हूं कि मैं एकदम परफेक्ट बनूं। मैं चाहती हैं कि मेरी जिंदगी में जो भी समस्यायें है उनको मैं दिल और दिमाग दोनों तरह से Handle करूं। मेरी जिंदगी का यही Mantra है। मैं अपने लिए समय निकल लेती हूं उसमें खुद को फिट कैसे रखना है यह भी अच्छी तरह से जानती हूं। तो आप यह मत सोचिए कि आप एक Housewife है तो आपकी कोई पहचान नहीं है। सबकी अपनी पहचान होती है बस जरुरत है खुद की पहचान को पहचाने की।
#bbcmommytakeover #shivanisays
sweeti bhadani
Like
Reply
03 Feb 2022