मुहासों के दाग हटाने के उपाय (Reduce Pimple and marks with Masoor) मसूर की दाल का प्रयोग पिम्पल हटाने के उपाय (Pimple hatane ke upay) के रूप से किया जाता है. मसूर की दाल को पानी में भिगो कर पीस लें और इस पेस्ट में 1 चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे में लगायें. इससे चेहरे का रंग साफ़ होता है और पिम्पल के दाग भी चले जाते हैं. इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से चेहरे के पिम्पल ठीक हो जाते हैं. हल्दी बेसन का फेस मास्क मुंहासे के घरेलु upay (Muhason ke liye gharelu upay – Haldi besan face mask) बेसन त्वचा के लिए बहुत गुणकारी होने के साथ मुंहासों को दूर करने का प्राकृतिक उपाय भी है. 2 चम्मच बेसन में ¼ चम्मच पीसी हुई हल्दी मिला लें. इसमें गुलाब जल और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. अगर आपकी त्वचा अधिक तैलीय है तो दूध की जगह पानी का इस्तेमाल करें. इसे चेहरे में रोजाना लगायें. इससे पिम्पल की समस्या में जल्दी राहत मिलेगी. पिम्पल के घरेलु इलाज में लहसुन (Garlic for Acne) अगर आपको पिम्पल की समस्या बहुत दिनों से हो रही है और यह कील आदि के रूप में चेहरे पर दिखाई देती है तो ऐसे मुंहासों के प्राकृतिक इलाज में लहसुन का प्रयोग फायदेमंद होता है. कुछ लहसुन की कलियों को पीसकर रस निकाल लें और इसमें 3 से 4 बूँदें नींबू के रस की मिलाकर मुंहासों वाली जगह पर लगा कर 10 मिनट तक रखें. मुहांसे से छुटकारा – मुंहासों का इलाज घर पर;बर्फ;से;(Anti acne treatment with;Ice for pimples) आप इसे आसानी से फ्रिज से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप मुहांसों(pimples/पिंपल) से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बर्फ के कुछ टुकड़े;लें और इसे अपने मुहांसों पर लगाएं। इससे आपके मुहांसों वाले भाग में रक्त का संचार तेज़ होता है। आप बर्फ के;टुकड़ों को कपडे में लपेटकर मुहांसों पर लगा सकते हैं। अगर आपको इस प्रक्रिया में ज़्यादा ठण्ड महसूस होती है, तो;कुछ देर प्रतीक्षा करके दुबारा इस प्रक्रिया का प्रयोग करें। पिम्पल्स का इलाज – मुंहासों का इलाज घर पर;शहद से;(Anti acne treatment with Honey to remove pimples) जो लोग खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं, वे चीनी के विकल्प के तौर पर अपनी रसोई में शहद रखते हैं। अगर आपके;घर में भी शहद है, तो इससे आपको मुंहासे का ईलाज,मुहांसे दूर भगाने में आसानी होगी। यह एक बेहतरीन उत्पाद है जो पिंपल्स पर;तुरंत असर करता है। शहद में रुई के फाहे डुबोकर मुहांसों (pimples / पिंपल्स) वाली त्वचा पर लगाएं। इसे आधे घंटे तक रखें और धो लें। अगर इसे गुनगुने पानी से धोया जाए तो असर ज़्यादा होता है। पिम्पल्स के दाग , मुँहासे के उपचार के लिए –;नींबू (Lemon remedy se pimple ke upay) सौंदर्य एवं स्वास्थ्य को बरकरार रखने में नींबू आपकी काफी मदद करता है। मुंहासे का ईलाज,मुहांसे ठीक करने में भी नींबू का;योगदान अहम है। क्योंकि नींबू में विटामिन सी की काफी मात्रा होती है, अतः इससे मुहांसे काफी जल्दी सूखते हैं।;नींबू का रस निकालने के लिए केवल ताज़े नींबू का प्रयोग करें। बोतल में बंद नींबू के रस में केमिकल पदार्थ होते हैं जो;कि त्वचा के लिये हानिकारक होते हैं।
10 Jan 2018
7
Likes
7
Comments
0
Shares
Heena Katira Morankar
Thank you ji.. Will follow this.. <font color ="#3b5998"><b> @616da136b986a10013970171 </b></font><font color ="#3b5998"><b></b></font>
Like
Reply
11 Jan 2018
khushboo chouhan
Thanks for sharing varsha. Please mention the source also
Heena Katira Morankar
Like
Reply
11 Jan 2018