जैसा कि मैने पहले बताया कि मेरा पहला शौक Cooking है लेकिन दूसरा शौक मुझे हमेशा Stress से दूर रखता है। वह है Gardening का क्योंकि प्रकृति के करीब रहने से मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपका कैसा भी मूड हो आप चाहे दुखी हो या फिर खुश प्रकृति आपके तनाव को काफी हद तक कम कर देती है। सभी की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते है लेकिन अगर आप प्रकृति के करीब है तो आप सारे तनाव को भूल जायेगें। यहां पर मैं आपके साथ कुछ पिक्चर शेयर कर रही हूं जो मेरे Garden की हैं। अभी यहां पर मेरी बातें खत्म नहीं हुई है और भी बहुत कुछ मैं आपको बताने वाली हूं। तो अभी बने रहिए मेरे साथ पूरा दिन मिलती हूं आपसे कुछ समय बाद #shivanisays #bbcmommytakeover