आवश्यक सामग्री : आटा_Wheat flour – 06 रोटियों के लिए,तेल_Oil – पकाने के लिए।भरावन के लिए सामग्री-फूलगोभी_Cauliflower – 02 कप (कद्दूकस की हुई),मेथी पत्ता_Fenugreek leaves – 01 कप (महीन कटी हुई),हरी मिर्च_Green chilli – 01 बड़ा चम्मच (महीन कटी हुई),हल्दी पाउडर_Turmeric powder – 1/4 छोटा चम्मच,तेल_Oil – 02 बड़ा चम्मच,नमक_Salt – स्वादानुसार गोभी मेथी पराठा बनाने की विधि : गोभी मेथी पराठा बनाने की विधि (गोभी पराठा रेसिपी Gobi Paratha Recipe / मेथी पराठा रेसिपी Methi Paratha Recipe) के लिये सबसे पहले भरावन की सामग्री तैयारी कर लें। इसके लिए कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हरी मिर्च, हल्दी पाउडर डालें और मध्यम आंच पर 15-20 सेकेंड तक पकाएं। अब कड़ाही में गोभी डालें और चलाते हुए 01 मिनट तक पकाएं। इसके बाद मेथी मिलाएं और 1-2 मिनट पकाएं। कड़ाही को आंच से अलग उतार कर रख दें। ठंडा होने पर मिश्रण को 06 भागों में बांट लें। अब आटे को गूंथ कर लोई बना लें। एक लोई लेकर उसके बीच में भरावन को रखें और किनारे से रोटी को मोड़ कर बेल लें। इसके बाद नॉन स्टिक तवा में हल्का सा तेल डाल कर पराठा को सुनहरा होने तक सेंकें। इसी तरह अन्य पराठे भी सेंकें। लीजिये आपकी गोभी मेथी पराठा बनाने की विधि (गोभी पराठा रेसिपी Gobi Paratha Recipe / मेथी पराठा रेसिपी Methi Paratha Recipe) कम्प्लीट हुई। अब आपके गोभी मेथी के पराठे Gobhi Methi Parathe तैयार हैं। इन्हें;मनचाही चटनी;/;अचार;के साथ टेस्ट करें।
#recipes
Sarita Chilwal
Like
Reply
26 May 2019