5 बन या पाँव 2 टुकड़ो में कटे हुए तेल या बटर से हलके भुने हुए
½ कप भूनी मूंगफली
½ कप धनिया पत्ती कटी हुई
½ कप नायलॉन सेव
½ कप अनार दाने
लहसुन की चटनी Method Step 1 दाबेली मसाला बनाना सूखे लाल मिर्च, जीरा, लौंग, दालचीनी और धनिया को भुने और इन्हें ठंडा होने के बाद grinder में बारीक होने तक पिस ले और अलग रख ले. Step 2 लहसुन की लाल चटनी बनाना एक grinder ले और उसमे पहले से भिंगोये लाल मिर्च, लहसुन, निम्बू रस और नमक को हल्का पानी के साथ एक smooth पेस्ट बनने तक पिसे. इसे अलग रख ले. Step 3 दाबेली stuffing बनाना आलू को उबाल ले और ठंडा होने पर छील ले और इसे अच्छे से मैश कर के किनारे रख ले. अब कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करे और जीरा का तड़का लगाए और प्याज को golden brown color में आने तक मध्यम आंच पर भुने. इसमें हिंग डाले और धीमी आंच पर 1 मिनट तक चलाते हुए भुने. इसमें खजूर चटनी मिलाये और अच्छे से mix करे. इसमें आलू को भी डाले और अच्छे से mix करे. Step 4 इसमें दाबेली मसाला और नमक भी मिला ले और 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाए. अगर आपको यह सुखा दिखे तो आप इसमें 2 चम्मच पानी मिला ले और थोड़े देर चलाते हुए इसे पकाए. अब इसे बाहर एक प्लेट में निकाल ले. अब इसके ऊपर एक-एक कर के नारियल फिर धनिया पत्ती और अनारदाने डाले और इस stuffing को अलग रख ले. Step 5 अब सभी तैयार सामग्री को एक ही प्लेट में रखे.
पाव या डाले और आधे कटे हिस्से के ऊपर थोडा सा कटा प्याज और धनिया पत्ती डाले और ऊपर से भुनी मूंगफली, अनारदाने बिछाए और सबसे ऊपर दाबेली मसाला हल्का सा छिड़क दे और आखिर में सेव डाले. अब आधे या पाँव के हिस्से से इसे ढँक दे.