जैसे की आप सब जानते है की सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है हमें अपने से ज्यादा बच्चों का ध्यान रखना पड़ता है क्यूंकि बच्चों को सर्दी जल्दी लगती है फिर हम बहुत सि समस्याओ का सामना करना पड़ता जैसे कि ज़ुकाम,ख़ासी ,बुखार आदि|तो आईए जानते है सर्दियों में बच्चों का ध्यान कैसे रखे:-
1)बच्चे को कैप,मोजे और स्वैटर पहनाना ना भूले|इससे बच्चे सुरक्षित रहेंगे परन्तु एक बात का ध्यान रखे इतने कपड़े भी ना पहना दे की बच्चा घबराहट महसूस करे|
2)सर्दी में बच्चे को नहलाते समय कमरे या बाथरूम का तापमान बनये रखे जिससे बच्चे को ठंड लगने का खतरा नहीं होता|आप छोटे बच्चे को कमरे में भी नहला सकती है (छोटे से टब में)
3)बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाये जयदा गरम पानी से बच्चे की त्वचा प्रभावित हो सकती है|
4)सर्दियों में बच्चे को फल दोपहर के समय धूप में खिलाने चाहिए |
5)नहलाने के बाद अपने दूध में या गाय या कोई भी दूध जो बच्चा पीता है उसमें थोड़ा सा जयफल(रगड़ कर उसका रस ) मिला कर दे सकते है जिससे सर्दी नहीं लगती|
6)बच्चों का सिर और पैर ढक कर रखने चाहिए क्यूंकि सर्दी पैर और सिर से जल्दी लगती है|
7)रात को सोते समय बच्चे के मोजे (socks) उतार देनी चाहिए|
.
.
तो ये कुछ बातें थी बच्चों का सर्दी में ध्यान रखने से सम्बंधित|
Madhavi Cholera
Like (1)
Reply
16 Nov 2019