anonymous
follow-btn
जैसा कि मैनें पहले बात की कि हाउसवाइफ होने के क्या मायने हैं। चलिए अब बात करते हैं अपनी जिंदगी में Positive कैसे रहे। ऐसा होता है ना कि जो होना है वह होकर रहेगा उसको कोई नहीं बदल सकता है। लेकिन जो हमारे हाथ में वह हम स्वंय बदल सकते है। मेरी लाइफ में भी कुछ ऐसा अनुभव रहा कभी मैं हताश हुई तो कभी निराश कि मैं क्या करूूं क्योंकि मै और मेरी बहन ही मेरी Mom का सपोर्ट हैं। हम दोनों बहनों ने मां को पापा के जाने के बाद संभाला तब मैनें यह नहीं सोचा कि मैं तो एक लड़की हूं कैसे करुूंगी। तब मेरी यह सोच थी मैं अपने पैरेंटस के लिए बेटे से कम नहीं हूं। तो मैं यह कर सकती हूं, वाकई मैं मेरी इस सोच नें मुझे बहुत कुछ सिखा दिया। आज मैं हर कदम पर अपनी मां और In-laws का साथ दे रही हूं। लेकिन ऐसा नहीं कि मैं Struggle कर रही हूं। बल्कि जिंदगी से सीख रही हूं। अब बात करती हूं कि मैं अपनी लाइफ कैसे Enjoy करती हूं मैं अपनी Friends के साथ Weekend पर मिलती हूं। Party, Fun यह मेरी भी लाइफ का हिस्सा है, मैं यह Feel करती हूं कि पांच दिन बहुत काम हो गया है। चलों Weekend Enjoy करते हैं। यह सोच मुझे सबसे अलग बनाती है वह कहते हैं ना कि अपना हर दिन ऐसे जिए जैसे कि आखिरी हों यह मेरे लिए फिट है। आज आप सभी से बात करके मुझे बहुत अच्छा लगा। आपको मेरे कहानी और जिंदगी जीने का नजरिए कैसा लगा मुझ कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। मेरे साथ बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद फिर मिलती हूं ऐसी ही और भी Positive thoughts के साथ।
#bbcmommytakeover
#shivanisays
Like

3

Likes

Comment

1

Comment

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Madhavi Cholera

बहुत अच्छा लगा आपके बारे मे जानकर... आपका जिंदगी जीने का नज़रिया सच मे काबिले तारीफ हे जी 🥰

Like

Reply

lifestage
gallery
send