Isha Pal
जैसे ही आपको पता चले कि आपकी पत्नी गर्भवती है, सबसे पहले इसकी जानकारी घर के बड़े-बुजुर्गों को दें। बात को घर में नहीं बताना बच्चे व मां दोनों के लिए घातक हो सकता है। असल में पहले तीन महीने और आखिरी के तीन महीने काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में गर्भवती महिला की देखभाल बहुत जरूरी होती है। यदि आप घर के बाकी लोगों को इस बारे में नहीं बताएंगे तो वो लोग उनसे सामान्य महिला की तरह पेश आएंगे। हो सकता है भारी काम करने को कहें, या फिर कोई ऐसा काम कह दें, जिससे बच्चे पर असर पड़ता है।
2. गर्भावस्था के दौरान आप अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर कम से कम घुमाएं। यदि जाएं भी तो धीमी गति से चलें। बस, ट्रेन या टेम्पो का सफर न करें तो अच्छा होगा। कार थोड़ी सेफ है, लेकिन वो भी तब जब उसकी गति धीमी हो।
3. पत्नी को स्त्रीरोग विशेषज्ञ के साथ-साथ डायटीशियन की सलाह भी लें। क्योंकि ऐसे समय में खाने-पीने की वजह से कोई भी रोग बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। हो सके तो गर्म चीजें, बादाम, अंडा, मटन, चिकन, मछली, आदि मत खाने दें। खास तौर से अधिक मरकरी (यानी पारा) से युक्त मछली तो कतई खाने नहीं दें। बासी भोजन या खराब फल व सब्जी खाने मत दें। चिकित्सकों के मुताबिक पेट संबंधी बीमारी जैसे उलटी, दस्त, पेट दर्द, आदि का बच्चे के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं। यही नहीं इन बीमारियों के दौरान दी जाने वाली दवाएं भी बच्चे पर असर डालती हैं।
. यदि आपकी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा नहीं दें। किसी प्रकार के केमिकल, क्लीनिंग केमिकल, आदि के संपर्क में नहीं आने दें। यदि बहुत जरूरी हो तो पत्नी को दस्ताने पहनकर ही काम करने को कहें। पत्नी के कमरे में साफ-सफाई रखें।
5. पत्नी के रुटीन चेकअप की जिम्मेदारी परिवार के किसी अन्य सदस्य या किसी और व्यक्ति पर डालने के बजाए, खुद उनके साथ जाएं। इससे आपकी पत्नी का मनोबल बढ़ेगा। स्त्रीरोग विशेषज्ञ से खुद बात करने में जरा भी झिझके नहीं। मन में जो भी सवाल आउ उसे खुलकर पूछें।
6. कोई ऐसी बात न करें, जिससे पत्नी को गुस्सा आए, पत्नी डिप्रेस हो जाए, या फिर घर में झगड़ा हो। बात चाहे छोटी हो या बड़ी पत्नी को डांटे नहीं। क्योंकि मानसिक तनाव गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
7. गर्भावस्था के दौरान संभोग से बचें तो अच्छा है। शुरू के तीन व आखिरी के तीन महीनों तक कतई संभोग मत करें। बीच के तीन महीने में भी बहुत ज्यादा संभोग हानिकारक हो सकता है। पत्नी की इच्छा के बगैर तो कतई ऐसा मत करें।
8. घर में तेज वॉल्यूम (ध्वनि) में टीवी, रेडियो या सीडी प्लेयर मत बजाएं। हिंसक फिल्में या बहुत ज्यादा भावुक कर देने वाली फिल्में व धारावाकि देखने से रोकें।
9. यदि आपकी पत्नी धूम्रपान या मदिरापान करती है, तो गर्भावस्था के दौरान उसे रोकें, नहीं तो होने वाले बच्चे पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है
Recommended Articles

durga salvi
Hi anon..Kya aap pregnant hai..
Helpful (0)