मेरी बेबी अभी एक साल एक माह की हो गई हैं
idea company
Mam doctor ne to koi bhi milk Dene se Mana Kiya Hain
वैसे बच्चे का हर दिन का अलग अलग डायट है
जैसे
किसी दिन गेहूं बिस्किट से सुरु करते हैं
या सूजी हलवा उपमा
फिर गैप करके दाल चावल और सब्जी मैश करके
फिर 12-1 के बीच दोपहर में एक बार दूध
ढाई घंटे बाद दलिया या ओट्स
फिर सेरेलेक
पानी भी बीच बीच में देते हैं
लेकिन मेरी बेबी खाने और पानी पीने में भी इतना इंटरेस्ट नहीं लेती हैं
शायद पेट साफ नहीं होता होगा इसीलिए
6-7 बजे एक बार और दूध
सो जाती है
10-11 पे एक बार और दूध दिया जाता है
फिर भोर में उठ जाती हैं तो फिर से एक बार दूध पिलाया जाता है।
नाम आप भी कोई अच्छा सा डायट बताइए जिससे मुझे इस प्रॉब्लम से निकलने में सहायता मिले
Dr. Priyanka Patel
आपने जो डायरेक्टेड शेयर किया है उसमें दूध बहुत ज्यादा बार दिया जा रहा है दूध से दो बार ही देना है मैक्सिमम और जो कि बच्चों को कॉन्स्टिपेशन हो रहा है तो अगर मां का दूध आता है तो वही पिलाना है नहीं तो दूध बंद कीजिए और खाने में फल में आप क्या देते हैं और दिन भर में बच्चे को पानी कितनी बार पिलाते हैं
Recommended Articles

Dr. Priyanka Patel
घबराने की बात नहीं है अभी बच्ची 1 साल की हो गई है तो फार्मूला मिल्क देना तो बिल्कुल बंद कर दीजिए और अब आप गाय का दूध शुरू कीजिए बच्चे का एक डाइट चार्ट बनाना होगा और बच्चे के मन में से जो पॉटी करने का डर हो गया है उसे भी ले धीरे निकालेंगे घबराने की बात नहीं है अभी बच्चे का सुबह से लेकर रात तक क्या क्या खिलाते हैं वह डाइट चार्ट बताएं कम से कम अभी 7 दिन तक तो सिरप देना ही है बच्चे को बच्चा दिन भर में कितना पानी पीता है वह भी मुझे बताइए आपको बच्चे के पीछे टाइम देना होगा अगर इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं
Helpful (0)