मेरी प्रेगनेंसी को 7 वीक हो रहा है मै जब यूरिन या टॉयलेट जाती हूं तब रक्त का थक्का निकल रहा है. मुझे ये प्रॉब्लम पिछले 3 दिनों से है. मैंने राजनांदगांव मे डॉक्टर से दिखाया है डॉक्टर ने मुझे इंजेक्शन ओर टेबलेट दिए है लेकिन उसके बाद भी यह ब्लड का थक्का निकलना बंद नहीं हो पा रहा है, उसका कलर डार्क मैरून कलर का है, सोनोग्राफी 2 बार 2 दिनों चेक करवाई हूं. डॉक्टर ने सोनोग्राफी मे सब अच्छा है बताया ओर बच्चे की हार्ट bit पहले दिन मे 132bpm & सेकंड डे मे 90bpm हो गया है, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है सर , प्लीज् मेरी हेल्प कीजिए. मुझे इस सिचुएशन मे क्या करना चाहिए. मै सोनोग्राफी ओर डिस्क्रिप्शन को आपको भेज रही हूं,🙏🏻😭
Usha Dugar
Plz consult with other doctor, don't take it lightly
Helpful (0)