नॉर्थ दिल्ली में बच्चों के लिए स्कूल

नॉर्थ दिल्ली में बच्चों के लिए स्कूल

26 Jul 2022 | 1 min Read

Vinita Pangeni

Author | 549 Articles

सभी माता-पिता अपने बच्चे की शिक्षा को गंभीरता से लेते हैं। इसी वजह से वो अपने बच्चों के लिए बेस्ट स्कूल की तलाश में रहते हैं। अगर आप आजकल नॉर्थ दिल्ली में अपने बच्चों के लिए स्कूल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपकी मदद करेंगे। हमने आपकी सहुलियत के लिए नॉर्थ दिल्ली के स्कूल की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट की मदद से आप अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल चुन सकते हैं।

नॉर्थ दिल्ली में बच्चों के लिए स्कूल | Schools in North Delhi in Hindi

नालंदा मॉडर्न पब्लिक स्कूल – Nalanda Modern Public School

पता – 857/1, संतनगर, मेन रोड, बुराड़ी, दिल्ली भारत – 110084

कक्षा – प्री स्कूल से 12वीं तक

बोर्ड – CBSE

फीस – 2750 ₹ प्रति महीना

छात्र शिक्षक अनुपात – 30:1

एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल के इस लिंक पर क्लिक करें

फोन नंबर – +011- 41925327 , 41925328, +91- 9999214404

एपीजे स्कूल – Apeejay School

पता – प्लॉट नंबर 10, रोड नंबर 42, सैनिक विहार, पीतमपुरा

कक्षा – प्री स्कूल से 12वीं तक

बोर्ड – CBSE

छात्र शिक्षक अनुपात – अमूमन 30:1

एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल के इस लिंक पर क्लिक करें

फोन नंबर – (011) 27022140, 27012615

दिल्ली पब्लिक स्कूल – Delhi Public School

पता – सेक्टर-24, फेज III, रोहिणी, नई दिल्ली

कक्षा – नर्सरी से से 12वीं तक

बोर्ड – CBSE

छात्र शिक्षक अनुपात – 16 : 1

एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल के इस लिंक पर क्लिक करें।

फोन नंबर – 011 – 45552301, 45552302 (सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक), 011 – 27933088 (3 बजे के बाद और छुट्टियों के दिन)

नॉर्थ दिल्ली में बच्चों के लिए स्कूल | Schools in North Delhi
नॉर्थ दिल्ली में बच्चों के लिए स्कूल | Schools in North Delhi

लीलावती विद्या मंदिर – Lilawati Vidhya Mandir

पता – शक्ति नगर, दिल्ली

कक्षा – नर्सरी से 12वीं तक

बोर्ड – CBSE

फीस – 5820 ₹ प्रति महीना

छात्र शिक्षक अनुपात – 30:1

एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल के इस लिंक पर क्लिक करें।

फोन नंबर – 011-20838442, 9711238836

दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल – Delhi Police Public School

पता – बी-4, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली

कक्षा – नर्सरी से 12वीं तक

बोर्ड – CBSE 

फीस – 4500 ₹ प्रति महीना

छात्र शिक्षक अनुपात – 32:1

एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल के इस लिंक पर क्लिक करें

फोन नंबर –  8130996770, 7683071791

द सृजन स्कूल – The Srijan School

पता – 4बी, मॉडल टाउन नई दिल्ली

कक्षा – नर्सरी से 12वीं तक

बोर्ड – CBSE 

फीस – 11,429 ₹ प्रति महीना

छात्र शिक्षक अनुपात – 15:1 

एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल के इस लिंक पर क्लिक करें।

फोन नंबर – 7701968489 , 7428902419

वीरेंद्र पब्लिक स्कूल – Virendra Public School

पता – 70, तिमारपुर रोड, दिल्ली

कक्षा – नर्सरी से 12वीं तक

बोर्ड – CBSE 

फीस – 3,100 ₹ प्रति महीना

छात्र शिक्षक अनुपात – 20:1

एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल के इस लिंक पर क्लिक करें।

फोन नंबर – 8826602894, 9310115307, +91-11-23814232

ये थी नॉर्थ दिल्ली के कुछ स्कूलों की सूची। इनमें से आप किसी भी स्कूल को चुनने से पहले एक बार स्कूल जरूर जाएं और वहां के शिक्षक से मुलाकात करें। साथ ही उनके पढ़ाने का तरीका पता लगाने के लिए किसी क्लास को कुछ देर अटेंड भी कर सकते हैं। यही नहीं, स्कूल द्वारा ली गई फीस के हिसाब से स्कूल में सुविधाएं और टेक्नोलॉजी है या नहीं, इसका भी पता चल जाएगा।

नोट : इस सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों के अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।

चित्र स्रोत: Freepik

संबंधित लेख:

इंदौर में बेस्ट प्रीस्कूल
दिल्ली में बेस्ट प्री-स्कूल
सूरत में बेस्ट प्ले स्कूल
वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल
बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल
कोयंबटूर : 10 बेस्ट रेटिंग वाले प्री-स्कूल
मुलुंड मुंबई में बेस्ट प्ले स्कूल

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.