तो चलिए अब मैं भी आपके साथ अपने घर का कोना शेयर करती हूं ।मुझे मेरे घर का सबसे प्रिय यह होना है जहां मेरी इष्ट मेरे भगवान निवास करते हैं।
मेरे दिन की शुरुआत मेरे भगवान से होती है मैं रोज नहाने के बाद सबसे पहले भगवान को ही नमन करती हूं। और उनका प्रसाद ग्रहण करती हूं।
जब कभी मैं बहुत टेंशन में होती हूं या बहुत दुखी होती हूं तो इनसे ही बात करती हूं और खुशियों के लिए धन्यवाद करता हूं।
धन्यवाद
#bbcreatorsclub
#merikalamse
Recommended Articles
BabyChakra User
Very nice