दिल भर जांदा जदो आ
जांदी बचपन दी याद कहानी
माँ
माँ तू सच मुच रानी माँ
.
.
.
माँ वो है जिसको शब्दों मेँ बयान नहीं किया जा सकता
मेरी मम्मी तो सब से अलग उनका सवभाव उनको सबसे अलग बनाता है उन्होंने कभी मुझे रोका नहीं के ये मत करो वो मत करो लड़किया ऐसे नहीं करती बल्कि उन्होंने हमेशा मुझे बाहर अकेले जाना सीखो,अलग बाल बनाओ(क्यूंकि मैं अकेले बाहर नहीं जाती थी ऐसे ही जब कहीं जाना है तो मम्मी चलो बाजार चलते है और मुझे सिम्पल रहना पसंद था और वो मुझे कहती लड़कियां इतने अलग अलग तरह के बाल बनती है मेरी कुड़ी ते इको ही हेयर स्टाइल बनादी 😃😃) अभी भी शादी के बाद भी ये पहनो आजकल ये चल रहा है.वो तो ऐसी है के मेरा चेहरा देख कर ही जान जाती है के मैं ठीक नहीं हूं मेरी पसंद ना पसंद सब पता है उनको😇खुद ठीक नहीं होती पर जब मैं घर जाती हूँ तो अपना ध्यान रखा करो बच्चा दूध पीता ये बोलती है.शायद क्यूंकि वो माँ है😊😍मेरी ताकत मेरी शक्ति
.
.
.
.
मेरी शक्ति मेरी ताकत मेरे पापा भी थे🙁उन्होंने कभी भी मेरे और मेरे भाई के बीच भेदभाव नहीं किया के मैं लड़की हूँ वो लड़का.हमें हमेशा बराबर समझा🙂मुझे पढ़ाया लिखाया😇यहाँ तक के जब मेरा बेबी होने वाला था तभी उन्होंने हिम्मत दी डरना नहीं सब ठीक होगा और क्या बोलू😐
शब्द कम पड़ जायेंगे और जिंदगी कम होंगी उनके बारे में बताने को
.
.
.
शक्ति माँ और महाशक्ति पिता
.
.
.
.
जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता वो है मेरी शक्ति मेरी माँ
#myshakti
#alisha #bbcreatorslub #babychakra
Recommended Articles
BabyChakra User
great 👍👍👍👍