तन्वी हमारी दूसरी सन्तान है, पहली संतान विजित भी सी सेक्शन से ही हुआ था, तन्वी की पिक्स इसलिये शेयर कर रही हूं क्योंकि वो हमारी लिए बहुत खास है पीढ़ियों से हमारे खानदान में किसी बेटी का जन्म नही हुआ था ऐसे में हमारे परिवार का हर शख्स चाहता था कि हमें इस बार एक प्यारी सी बेटी हो .. हज़ारों मन्नतो और दुआओं के बाद जब 11 अक्टूबर 2018 को मेरी राजकुमारी इस दुनिया मे आयी तो हमारा पूरा परिवार खिल उठा , इससे खूबसूरत तोहफा कुछ हो ही नही सकता था।
hashtag #CsectionStory #Mydelivery #bbcreatorsclubmom
Recommended Articles

durga salvi
So cute pics dear..God bless little princess .