आंवला सब को खाना चाहिये इसके काफी लाभ होते है जैसे बालो के लिए, पाचन के लिए आदि। इसे पीने से रंग मे निखार आता है।
सामग्री:-
• आंवला – 1 किलो
• काली मिर्च – 1 छोटी चम्मच
• चीनी – 1/2 किलो
• सोडियम लेकटेट – 1 छोटा चम्मच
विधि:
• आँवलो को धोकर कर कदूकस कर लीजिये।
• फिर मिक्सी मे थोड़ा पानी डालकर कर पीस लीजिये और सूती कपड़े मे डालकर दबाकर जूस निकाल लीजिये।
• फिर जूस मे चीनी डालकर उबाल लीजिये और सारे मसाले भी डाल दीजिये और अच्छी तरह से उबाल आने तक गैस पर उबलने दीजिये।
• ठंडा होने के बाद बोतल मे जूस भर लीजिये और ऊपर से सोडियम लेकटेट डाल दीजिये और बोतल का ढकन बंद कर दीजिये।
•आंवला जूस बन कर तैयार है। #toddlersatoz #recipes #bbcreatorsclub
Madhavi Cholera
Reshma Chaudhary one glass in a day is good dear..kyunki hum isme paani dal kar hi juice nikalte he..
Madhavi Cholera
K Komal 1 kg aavla lena he aur aadha kg chini dalni he aapko.. ye test me khatta meetha lgta he..
Recommended Articles

durga salvi
Superb..