सामग्री-
तेल
कप साबूदाना
4 उबले आलू
आधा कप मूंगफली के दाने
2 हरी मिर्च
अदरक पेस्ट
हरा धनिया
स्वादानुसार नमक
विधि-
-सबसे पहले साबूदाने को 2 घंटे तक भिगो कर रख लें। अब कड़ाही में मूंगफली के दाने भुन लें।
-इसके बाद मूंगफली के दाने के छिलके निकालकर मिक्सी में पिस लें।
-अब उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लें।
-अब आप साबूदानों को पानी में से निकाल लें। ध्यान रहे कि साबूदानें में पानी बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। -इसके बाद साबूदाने में मूंगफली के दाने, आलू, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, हरा धनिया और स्वादनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
-अब आपका साबूदाना पेस्ट तैयार है। अब इस पेस्ट के छोटे-छोटे बॉल बना लें।
-अब इन बॉल को गर्म तेल में तब तक फ्राय करें जब तक यह दोनों तरफ से सुनहरे रंग के न हो जाए।
-आप इस साबूदाना वड़ा को हरी चटनी या सॉस के साथ भी सर्व कर सकती हैं।
फोटो- गूगल से साभार
#babynutrition #snackrecipes #tiffinrecipes #instantrecipes
Recommended Articles

Madhavi Cholera
mouthwatering