सामग्री-
-एक कप मकाई के दाने (स्वीट कार्न) उबले हुए
-एक प्याज बारीक कटा हुआ
-दो टमाटर बारीक कटा हुआ
-एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
-एक चम्मच काजू का पेस्ट
-एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-एक चम्मच गरम मसाला
-आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
-एक छोटा चम्मच जीरा
-नमक स्वादानुसार
-तेल
-बारीक कटी हरी धनिया
विधि-
-एक पैन को गैस पर चढ़ाकर उसमें थोड़ा तेल डालें और उसे गर्म करें। जब तेल हल्का गर्म हो तो उसमें एक चम्मच जीरा डालें।
-कुछ सेकेंड बाद कटा हुआ प्याज और लहसुन-अदरक का पेस्ट डालें। फिर मध्यम आंच पर इन्हें पकाएं।
-जब प्याज का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो इसमें टमाटर, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर पकाएं।
-टमाटर को गलने तक पकाएं। इसके बाद इसमें काजू का पेस्ट डालें और 5 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं। फिर इस मिश्रण में स्वीट कॉर्न के दाने डालकर मिक्स करें।
-दो मिनट बाद आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसे करीब नौ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं, जब सब्जी थोड़ी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें।
-सब्जी को हरी धनिया के पत्तों से सजाएं। फिर इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।
फोटो- गूगल से साभार
#babynutrition #snackrecipes #tiffinrecipes #instantrecipes
Recommended Articles

Bhavna Anadkat
Yummy