★ देखा जाये तो pregnancy में हमें खुद से ज्यादा कोई भी सही नही लगता।हमें लगता है कि हम जो भी करते हैं वो ही सबसे सही है।इस वज़ह से हम कई बार हमारे अपनों का भी दिल दुखा देते हैं।और फिर पछतावा भी बहोत होता है।खासकर जब बात पति की हो ।।
★ ये सब स्वाभाविक होता है परंतु फिर भी जब कभी गुस्सा हो अपने पति पर तो सीधा उनपर गुस्सा उतारने की बजाय उन्हें बताये की आप को गुस्सा आया है और उसकी वज़ह क्या है।क्योंकि हमारे पति हमे खुश करने के चक्कर में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमे उस समय अच्छी नही लगती हैं।
★ दूसरी बात हमें खुद पर सयंम भी रखना चाहिए क्योंकि कई बार छोटे छोटे झगड़े भी बड़ा रूप ले लेते हैं और प्रेगनेंसी टाइम में किसी भी तरह के तनाव से बचना चाहिए।
★ प्रेग्नेंसी टाइम में mostly पति है हमें स्पेशल फील करवाते हैं इसलिए हमे भी उन्हें ये एहसास करवाना चाहिए कि वे भी पापा बनने वाले हैं तो वे भी हमारे लिए बहुत स्पेशल हैं।
★ आप उनके बेबी की मम्मी बनने वाली हैं तो आप के लिए उनका प्यार और केअर बढ़ जायेगी और हो सकता है वो आपसे भी यही उम्मीद करें तो इससे असहज़ होने की बजाय उनके जज़्बातों को समझें और कोशिश करें कि आप भी उनकी तरह बनें।
★ आप दोनों जितना एक दूसरे से प्यार और परवाह करेंगे उतना ही अच्छा प्रेग्नेंसी टाइम होगा और एक प्यारा बेबी आपको मिलेगा।
#bepositive #preganancy #bbcreatorsclub
Recommended Articles

Imran Chana
very nice