ये समीरा रेड्डी की बेबी शॉवर के फोटोज
समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने वाली हैं और फिलहाल वो अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। इस बीच उनकी फैमिली और कुछ दोस्तों ने समीरा के लिए बेबी शॉवर सेरेमनी रखी। ये पार्टी पिंक स्नोफ्लेक थीम पर रखी गई थी। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें समीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। प्रेग्नेंसी की खबरों को खुद समीरा ने कन्फर्म किया था। उन्होंने बताया था कि उनका दूसरा बच्चा जुलाई 2019 में जन्म लेगा।; #news
Recommended Articles

K DIVYA
👍