anonymous
follow-btn
.

आज फिर एक बेटी ख़ामोश हो गयी सदा के लिए

कभी नहीं कहेगी वो अब किसी दुआ के लिए

तुमने नोचा सिर्फ उसके शरीर को ही नहीं

अरमानों का सारा समंदर तक सुखा दिया,

जल रही थी जो लौ सपनो की उसे निर्दयता से बुझा दिया

बेटियां होती है जिनपे सब अपना हक जमाते है,

उसके सपने फिर, गैर के पैरों तले क्यों रौंदे जाते हैं

ऐसी निष्ठुरता हर माँ को झकझोर देती है,

पिता के कलेजे को तक निचोड़ देती है,

सरकार कहती है चुनाव आने पर अब बेटी सुरक्षित है

उसके लिए सरकार की हर योजना आरक्षित है

खैर तुम जो कहो तो मान लेते है,

पर कहा से पढाओगे बेटियों को

जब बचा ही न पाओगे बेटियों को ???
#हाथरसगैंगरेप #हाथरस
Like

2

Likes

Comment

1

Comment

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Durga salvi

🙏🙏🙏🙏

Like

Reply

lifestage
gallery
send