【【【 गार्निश करने के लिए.】】】 👇👇👇👇👇 【 0⃣1⃣ 】 पुदीना की पत्तियां ~ 8. 【【【 शहद अदरक आम आइसक्रीम बनाने का तरीका.】】】 👇👇👇👇👇 【0⃣1⃣】 एक बाउल में आम की प्यूरी, अदरक का रस और शहद को अच्छे से मिक्स करके अलग रख दें. 【0⃣2⃣】 दूसरे बाउल में बिस्कुट को तोड़कर चूरा बना कर डालें, इसी में 1 चम्मच चीनी और पिघला हुआ मक्खन को इसमें अच्छे से फ़ेट कर मिक्स कर अलग रख दें. 【0⃣3⃣】 एक अलग बाउल में दही, 2 चम्मच चीनी और फ़्रेश क्रीम को अच्छे से मिक्स कर लें. 【0⃣4⃣】 अब इस मिश्रण में वनिला अर्क और इलायची पाउडर को भी अच्छे से मिक्स करके अलग रख दें.
【0⃣5⃣】
अब सारी सामग्री तैयार है. 【 0⃣6⃣】
तीनों बाउल को एक पास रखें. 【0⃣7⃣】 चार कांच के पारदर्शी गिलास लीजिए. 【 0⃣8⃣】
पहले इन चारों गिलास में एक एक चम्मच दही वाले बाउल का मिश्रण डालें. 【0⃣9⃣】
अब इसके ऊपर इन सभी गिलास में थोड़ा थोड़ा चम्मच बिस्कुट के चूरे वाले बाउल से मिश्रण की लेयर डालें. 【1⃣0⃣】
अब इसके ऊपर आम की प्यूरी वाले बाउल के मिश्रण की लेयर इन सारे गिलास में ऊपर से एक एक चम्मच डालें. 【1⃣1⃣】 अब गार्निश करने के लिए इस सभी गिलासों के ऊपर पुदीना की पत्तियों को डालें. 【1⃣2⃣】 इन सभी गिलासों को 4 घण्टे के लिए रेफ्रिजेटर में रख दें. 【1⃣3⃣】 लगभग 4 घण्टे बाद कूल कूल शहद अदरक आम आइसक्रीम को सर्व करें.
#recipes
Varsha Rao
Like
Reply
14 May 2019