सीताफल/शरीफा की खीर सामग्री : •1 कप;ब्रोकन राइस •1 कप;शक्कर •1 लीटर;फुल क्रीम दूध •1 कप;सीताफल के पल्प •आवश्यकता अनुसार ड्राई फ्रूट्स तरीका: •एक कप चावल को धो कर उसे एक कुकर में डाले और उसमे दो कप पानी डाल कर दो तीन सीटी लगाएं । •अब एक अन्य बर्तन में दूध को उबालने के लिए चढ़ा दे •अब शरीफा के पल्प को निकाल कर एक प्लेट में रखे । •जब चावल पक जाए तो उसमें दो चम्मच दूध डाल कर उसे अच्छे से मिक्स करें । •अब चावल को दूध वाले बर्तन में डाल दे । और उसे चम्मच चलाएं। •अब उसमे शरीफा/सीताफल के पल्प को डाल दे । •फिर उसमे एक कप शक्कर और ड्राय फ्रूट को डाल दे •सीताफल की स्वादिष्ट खीर बन कर तैयार हैं ।
Madhavi Cholera
Like
Reply
22 Dec 2019