👉दही और 1 कप पानी को गहरे बर्तन में डालकर अच्छे से मिलाइए. 👉अब उसमे सूजी, पोहा, हरी मिर्च की पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मिलाइए और 10 मिनट के लिए एक तरफ रख दिजिए. 👉ढ़ोकला बनाने से पहले, मिश्रण पर फ्रूट सॉल्ट और 2 टी-स्पून पानी उपर से डालिए. 👉जब बुलबले आना शूरु हो, तब मिश्रण को धीरे से मिलाइए. 👉अब थाली में मिश्रण डालकर उसे एकसमान फैलाइए. 👉अब स्टिमर में 10 से 12 मिनट या ढोकला पकने तक स्टिम करे. 👉एक छोटा पॅन मे तेल गरम करें और उसमे सरसों डाले. 👉जब सरसों चटखने लगे, तब उसमे हिंग डालिए. 👉मध्यम आँच पर कुछ सेकंड भूनिए और इस तड़के को ढोकले के उपर फैलाइए. 👉थोडा ठंडा होने के लिए एक तरप रखिए और चौकोर आकार में समान काटकर उपरसे धनिया डालकर सजाइए.. #recipes #bbcreatorsclub #hindibabychakra
Bhavna Anadkat
Like
Reply
13 Sep 2019