1) अस्थमा में लाभ :- यदि आमला के रस को रोज शहद के साथ लिया जाए तो अस्थमा और ब्रोंकाइटिस की बीमारी में लाभ मिल सकता है।
2) कब्ज की बीमारी कंट्रोल करे :- आमला का रस पेट की पाचन क्रिया को बढाता है और भयंकर कब्ज की बीमारी दूर करता है।
3) खून साफ करे :- आमला रस को शहद के साथ पीने से खून साफ होता है।
4) पेशाब की जलन को मिटाए :- यदि पेशाब में जलन होती है तो 30 एमएल, आमला रस दिन में दो बार रोज पीजिये।
5) अत्यधिक ब्लीडिंग रोके :- यदि पीरियड्स के समय ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो आमला रस को रोजाना तीन बार केले के साथ लीजिये।
6) झाइयां मिटाए और चेहरे को चमकाए :- रोज सुबह आमला का रस शहद के साथ पीने से आपका चेहरा चमकदार बनेगा और झाइंया मिटेंगी।
7) हृदय रोग दूर करे :- यह दिल की मासपेशियों को मजबूत बनाता है और हृदय रोग से दूर रखता है।
8) पाइल्स का इलाज :- पाइल्स के समय पैदा होने वाले कब्ज से आमला का रस राहत दिलाता है।
9) आंखों की रौशनी बढाए :- आमला जूस नियमित पीने से आंखों की रोशनी बढाती है।
10) मुंहासो को मिटाए :- आमला जूस चेहरे पर पैदा होने वाले एक्ने और मुंहासो से निजात दिलाता है।
11) डायबिटीज कंट्रोल करे :- मधुमेह रोगियों के लिये आमला जूस वरदान है। इसे शहद और हल्दी पाउडर के साथ पीने से मधुमेह कंट्रोल होता है।
#bbcreatorsclub #drAbhishek #Naturecure
Jitendra Sahu
Like
Reply
26 Sep 2019