anonymous
follow-btn
• दही तड़का रेसिपी :-
• आवश्यक सामग्री:-
1. 3 कप दही (पानी निकला हुआ)

2. एक कप प्याज बारीक कटा हुआ

3. एक बड़ा चम्मच टमाटर बारीक कटा हुआ

4. 2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

5. 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुईं

6. एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

7. आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

8. एक चम्मच धनिया के बीज पिसे हुए

9. एक चम्मच काली मिर्च पिसी हुई

10. एक चुटकी कसूरी मेथी पाउडर

11. 2 साबुत लाल मिर्च

12. एक छोटा चम्मच राई

13. 2 से 3 करी पत्ते

14. स्वादानुसार नमक

15. तेल
• Recipe Garnish:-
बारीक कटी हरी धनिया पत्तियां
• विधि:-
- दही को किसी साफ कपड़े में बांधकर या छलनी में डालकर उसका पानी पूरी तरह निकाल दें.
- दही का तड़का तैयार करने के लिए गैस पर पैन में तेल गर्म करें. आंच मध्यम करके तेल में राई और साबुत लाल मिर्च का तड़का लगाएं.
- अब इसमें हल्दी, कसूरी मेथी, और लाल मिर्च पाउडर डालें.
- इसके बाद पैन में प्याज, हरी मिर्च, धनिया के बीज और काली मिर्च डालकर पकाएं.
- प्याज हल्का सुनहरा हो जाए तो इसमें टमाटर और नमक डालकर पकाएं.
- टमाटर का पानी पूरी तरह सूखने तक इसे पकाएं.
- अब तड़के में दही डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें.
- तैयार है दही तड़का. इसे धनिया पत्तियों से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी या चावल के साथ परोसें.
#recipes
Like

4

Likes

Comment

4

Comments

Share

0

Shares

settings
Anonymous

K DIVYA

Aj to dis ka bhar h

Like

Reply

Anonymous

Varsha Rao

Very yammy dear<br> Thanks for sharing

Like

Reply

Anonymous

Isha Pal

Yummy

Like

Reply

Anonymous

Sania Bhushan

&#128076;&#128076;

Like

Reply

lifestage
gallery
send