anonymous
follow-btn
मैसूर पाक

सामग्री;
; ; बेसन - 1 .5 कप ( 150 ग्राम )
; ; चीनी - 1.5 कप ( 300 ग्राम)
; ; देशी घी - 1 कप ( 200 ग्राम)
; ; रिफाइन्ड तेल - 1 कप ( 200 ग्राम)
; ; इलाइची पाउडर - 1 छोटी चम्मच
विधि
चीनी की चाशनी बना लीजिये, चीनी को किसी बड़ी भारे तले की कढ़ाई में डालिये,;
आधा कप पानी डालिये और चीनी को घुलने तक चाशनी को पकने दीजिये.
बेसन को किसी प्याले में डालिये, आधा तेल मिला कर घोल बना लीजिये.;
दूसरी कढ़ाई में घी पिघलने के लिये रख दीजिय, घी पिघलने के बाद बचा हुआ तेल घी में डाल दीजिये और गरम होने दीजिये.
चाशनी को चैक कर लीजिये, चाशनी की एक बूद प्याली में डालिये,
उंगली और अंगूठे की सहायता से चिकपा कर देखिये कि चाशनी में अच्छा लम्बा ताल निकलना चाहिये, चाशनी बन कर तैयार है.
चाशनी में बेसन का घोल डालिये और लगातार चलाते हुये भूनिये, ध्यान रहे कि बेसन कढ़ाई के तले में लगना नहीं चाहिये.;
दूसरी तरफ गरम हो रहे घी से चमचे से घी भर कर बेसन वाली कढ़ाई में डालिये,;
और बेसन को लगातार चलाते हुये भूनते रहिये, गैस धीमी और मीडियम ही रखिये.;
चम़चे से गरम गरम घी बेसन में डालते जाइये और बेसन को दूसरे हाथ से भूनते रहिये.;
बेसन फूलने लगे, बेसन का हल्का सा कलर बदलने लगे, फूलते बेसन में जाली बनने लगे,;
बस हमारा मैसूर पाक बनकर तैयार है...
#recipes
#hindibabychakra
Like

3

Likes

Comment

0

Comments

Share

0

Shares

settings
lifestage
gallery
send