anonymous
follow-btn
गाठिया
सामग्री

आधा किलो बेसन

एक चम्‍मच अजवायन
आधा चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर

आधा चम्‍मच बेकिंग सोडा

100 ग्राम तेल
स्‍वादानुसार नमक
2 कप तेल, तलने के लिए

विधि


- बेसन को छान लें. इसमें सोडा, अजवायन, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें.

- अब बेसन में थोड़ा तेल डालकर दोनों हाथों से रगड़कर मिक्स करें.

- इसके बाद बेसन में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूंद लें. बेसन न ज्यादा सख्त, न ज्यादा नर्म हो.

- फिर हाथों में तेल लगाकर गुंदे हुए बेसन पर लगाएं और कुछ देर के लिए ढककर रख दें.

- अब गाठिया तलने के लिए गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें.

- बेसन को दो हिस्सो में बांटकर लंबा कर लें. अब इसे नमकीन बनाने वाली मशीन में डालकर बड़े छेद वाला सांचा इस्तेमाल करें.

- गैस की आंच को मध्यम करें और मशीन को दबाते हुए तेल में गाठिया के लच्छे डालकर तलें.

- गाठिया को सुनहरा होने तक फ्राई करें.

- अब प्लेट में टिश्यू पेपर लगाएं और इसमें तले हुए गाठिया निकाल लें.

- इसी तरह बचे हुए बेसन से बाकी के गाठिया बनाएं और फ्राई करने के बाद लच्छे छोटे टुकड़ों में तोड़ लें.

- तैयार हैं गाठिया इन्हें ठंडा करके एयरटाइट डिब्बे में रखें और जब चाहें चाय के साथ या स्नैक्स में सर्व करें...
#recipes
Like

2

Likes

Comment

0

Comments

Share

0

Shares

settings
lifestage
gallery
send