•चनों को 6-7 घंटे पानी में भिगोए रखने के बाद कुकर में पानी, नमक व 1-2 बूंदें तेल की डाल कर 80% उबाल लें.
•ठंडा होने पर मिक्सर में पीस लें. ध्यान रहे पानी न हो. चने की दाल को भी कुकर में पानी, नमक व हलदी डाल कर 50% पका लें. •मखानों को कड़ाही में रोस्ट कर के मिक्सी में दरदरा पीस लें.
•मटरों को भी अलग से दरदरा कर लें. अब चना दाल और मटरों को तेल में छौंक लगा कर सारे मसाले डालें. हरीमिर्च को बारीक पीस कर डालें. •एक बाउल में मखाने व चने ले कर छोटेछोटे गोले बनाएं. उन में दाल व मटर की भरावन भरें और टिक्की की शेप दें.
•ऐसे ही सारी टिकियां बना कर नौनस्टिक तवे पर शैलो फ्राई करें.
• दोनों तरफ से सुनहरा होने के बाद नैपकिन पर निकालें और फिर हरी चटनी व इमली की चटनी के साथ गरमगरम सर्व करें.. नोट :-अगर बच्चे को किसी खाने से एलर्जी है तो आप मत दिजिए ।खाना अच्छे से पका हो... इस उम्र मे ज्यादा तिखा और मसालेदार खाना नहीं देना चाहिए ...
#recipes #babyfoodrecipe #bbcreatorsclub
Deepthi Macharla
Like
Reply
04 Dec 2019