•नमक - स्वादानुसार •फिलिंग के लिये: •चने की दाल- 1/2 कप
•चीनी - 1/3 कप (65 ग्राम)
•गुड़- 1/3 कप (65 ग्राम)
•इलाइची- 4 (पीसकर पाउडर बना लें)
•घी
विधि : •चने की दाल को 4 से 5 घन्टे पहले पानी में भिगो दीजिये और बाद में, इसमें से अतिरिक्त पानी निकाल लीजिए. •आटे और मैदा को किसी भी डोंगे में डाल लीजिए. इसमें नमक और 2 छोटी चम्मच घी भी डाल दीजिए.
•सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिये. आटे को गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये. गुथे हुये आटे को सैट होने के लिये ढककर 15 से 20 मिनिट के लिये रख दीजिये. •फिलिंग तैयार करने के लिए कुकर में दाल और 2 से 3 टेबल स्पून पानी डाल कर उबालने रख दीजिये. एक सीटी आने के बाद गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रैशर खत्म होने के बाद दाल को कुकर से निकालकर एक प्याले में डाल लीजिए. •दाल के ठंडा होने के बाद, इसे मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लीजिए. •दाल पीसने के बाद, पूरन पूरी में भरने के लिए पूरन बना लीजिए. इसके लिए पैन गरम कर लीजिए. पैन में 2 चम्मच घी डाल दीजिए. घी में गुड़ तोड़कर डाल लीजिए और इसे पिघलने तक पका लीजिए. •गुड़ के पिघलने के बाद, इसमें पिसी हुई दाल डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए इसे पका लीजिए. पूरन भुन गया है. इसमें इलाइची पाउडर डाल कर मिला दीजिए. गैस बंद कर दीजिए. पूरन तैयार है. •आटे को थोड़ा सा मसलकर चिकना कर लीजिए और आटे से लोई तोड़कर तैयार कर लीजिए. छोटी-छोटी नींबू के साइज की लोई बना लें और एक लोई को गोल करे. थोड़ा सा सूखा आटा ले लीजिए और इसे सूखे आटे में लपेटकर 3 से 4 इंच व्यास में बेल लीजिए. तवा गरम होने रख दीजिए. •जितना आटा है, उतना ही पूरन ले लीजिए या इसे सात भाग में बांट लें जितनी हमने आटे की लोई बनाई है. एक पूरन का भाग उठाइए और पूरी के बीच में रख लीजिए. बेली हुई पूरी को चारों ओर से उठाकर पूरन को अच्छे से बंद कर दीजिए. यह बिल्कुल एक तरह का स्टफिंग परांठा ही है. इसे थोड़ा सा हथेली से दबा दीजिए ताकि पूरन अच्छी तरह से एक जैसा फैल जाए और इसे फिर से सूखे आटे में लपेटिए और 7 से 8 इंच के व्यास में बेलकर तैयार कर लीजिए. इसे बिल्कुल हल्का दबाव देते हुए बेलें. अगर ज्यादा दबाव देते हुए बेलेंगे तो पूरी फट सकती है. •तवे पर पहले थोड़ा सा घी लगाकर चारों ओर फैला लीजिए और गरम तवे पर पूरन पूरी डाल दीजिए. जब पूरन पूरी निचली सतह से सिक जाए, तब इसे पलट दीजिए. थोड़ा सा घी डालकर चारों ओर लगा दीजिए और फिर से पलट दीजिए. इस तरफ भी थोड़ा सा घी डालिए और मीडियम आग पर पूरन पूरी को दोनों तरफ ब्राउन होने तक सेक लीजिए. इसी बीच, दूसरी पूरन पूरी सेक लीजिए. दोनों तरह ब्राउन होने के बाद पूरन पूरी को तवे से उतारकर प्लेट पर रखी प्याली पर रख लीजिए.
#babyfoodrecipe #babynutrition #bbcreatorsclub #recipes
18 Dec 2019
6
Likes
6
Comments
0
Shares
Madhavi Cholera
<b><span style="color:#3B5998;"> @616e673c5988200013de60b6 </span></b> so sweet!! muje bhi bahot pasand he puran poli..
Like
Reply
19 Dec 2019
Mayuri Kacha
My favourite haii di 😋😋🤤🤤<br>
Mere ghar pr jab bhi mera birthday hota tha tab meri mom ye puran puri banati thi mere liye 😍😍
Like
Reply
19 Dec 2019
Madhavi Cholera
thanks dear!
Like
Reply
18 Dec 2019
Anon_6283015847
Kiya bat h di👌👌👌🤗🤗😋😋😋
Madhavi Cholera
Like
Reply
19 Dec 2019