anonymous
follow-btn
बाजरा के आटे का हलवा
सामग्री
• बाजरे का आटा - 1/2 कप (80 ग्राम)
• चीनी - 1/2 कप (100 ग्राम)
• घी - 1/3 कप (80 ग्राम)
• काजू - 8-10
• किशमिश - 20-25
• नारियल - 1 टेबल स्पून (कटा हुआ)
• इलायची - 4 - 5
विधि
• पैन में घी डाल कर गरम कीजिये. घी के हल्का गरम होने पर बाजरे का आटा डाल दीजिए. धीमी और मध्यम आंच पर आटे को लगातार चलाते हुये, हल्का ब्राउन, कलर डार्क होने और अच्छी महक आने तक भून लीजिये. अब इसमें 1¼ कप पानी डाल दीजिए और चीनी डाल कर अच्छी तरह से मिला दीजिए और मध्यम आग पर पकने दीजिए और तब तक पकाएं जब तक कि हलवा गाढ़ा न हो जाए.
• काजू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए, इलायची छिलकर कूट कर पाउडर बना लीजिए.
• हलवे के गाढा़ होने पर इसमें काजू, किशमिश, कटा हुआ नारियल और इलायची का पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए और 2 मिनिट के लिए और पका लीजिए. बाजरे के आटे का स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार है, हलवा को प्याले में निकाल लीजिए.
• ऊपर से थोडा़ सा घी और कटे हुये काजू डालकर सजाइये और परोसिये. बाजरे के आटे के हलवे को फ्रिज में रखकर के 3-4 दिनों तक आराम से खाया जा सकता है...
#recipes
Like

2

Likes

Comment

1

Comment

Share

0

Shares

settings
Anonymous

swati upadhyay

nice :)

Like

Reply

lifestage
gallery
send