anonymous
follow-btn
स्वतंत्रता दिवस का जश्न सिर्फ 15 अगस्‍त ही क्‍यों ?
आप चाहें तो इसे हर रोज मना सकते हैं. तिरंगा केवल अपनी छत पर लहराने से ही नहीं मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, अपने किचन में भी तिरंगी बर्फी की रेसिपी बनाएं.;
सामग्री =

फ्रेश कोकोनट (कसा हुआ)

500 ग्राम; चीनी

100 ग्राम; खोया

150 ग्राम; देसी घी

100 ग्राम; मिल्क मेड

2 कप इलायची पाउडर

1 टी-स्पून बादाम

50 ग्राम; ऑरेंज और ग्रीन कलर4-5 बूंदें;
बनाने की विधि =

एक पैन में घी गर्म करें.

इसमें नारियल डाल कर सुनहरा होने तक भूनें.

खोया को अच्छी तरह भून लें.

इसमें चीनी, इलायची पाउडर और दूध डाल कर चलाएं. जब खोया के ऊपर घी आने लगे, तो गैस ऑफ करके उसमें भूना हुआ नारियल डाल कर मिक्स करें.

एक गहरी थाली में घी लगा कर इस मिश्रण को उसमें निकाल कर ठंडा करें.

ठंडा हो जाने पर उसे तीन बराबर हिस्सों में बांटें.

एक हिस्से में ऑरेंज और दूसरे में हरा रंग मिला कर अच्छी तरह मिक्स करें.

तीसरे हिस्से को ऐसे ही छोड दें.

अब एक ट्रे में सबसे नीचे हरा, उसके बाद सफेद और ऊपर में नारंगी रंग की लेयर लगाएं.

सेट हो जाने पर बर्फी को मनचाहे शेप में काट लें. बर्फी को बादाम स्लाइस से गार्निश करें.

आपकी तिरंगी नारियल बर्फी तैयार है. #independencedayspecial
Like

2

Likes

Comment

0

Comments

Share

0

Shares

settings
lifestage
gallery
send