हेल्दी और टेस्टी वालनट परांठा. •2 कप मल्टीपरपज आटा. •1 कप दरदरा अखरोट. •1 छोटा चम्मच जीरा. •1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर. •नमक स्वादानुसार. •1 छोटा चम्मच अनारदाना पाउडर. •1 छोटा चम्मच चाटमसाला. 1/2 छोटा चम्मच गरममसाला. •1/2 छोटा चम्मच दरदरी कालीमिर्च. •घी या तेल आवश्यकतानुसार.
•बनाने का तरीका:
•आटे में स्वादुनसार नमक मिला लें. आवश्यकतानुसार पानी मिला कर नरम गूंध लें. अखरोट में सभी मसाले मिला लें. आटे की पेडि़यां बनाएं.
• प्रत्येक को बेल कर घी लगाएं. अखरोट की भरावन फैला कर किनारों को समेटते हुए पुन: पेड़ी का आकार दें. •हलके हाथों से परांठा बेलें. दोनों ओर घी लगाते हुए सुनहरा होने तक सेंकें... #recipes #babyfoodrecipe #bbcreatorsclub
Madhavi Cholera
Like
Reply
14 Dec 2020