•हरा धनिया कटा – 2 चम्मच विधि: •पनीर को गुनगुने पानी में भिगो कर रख दें ।
•अब काजू को भी हल्के पानी में भिगो कर रखें और 15 मिनट के बाद उसे पीस लें।फिर टमाटर पर चाकू से चीरा लगा दें और उसे गरम पानी में तब तक उबाले जब तक वह अपनी परत ना छोड दे।
•फिर इसे आंच से उतार कर ठंडा होने दें •इसे मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार करें।•एक कढाई में तेल और मक्खन दोनों एक साथ गरम करें।
•उसमें जीरा, अदरक पेस्ट डाल कर हल्का भूरा करें।फिर टमाटर प्यूरी डाल कर ढक्कन बंद करें और प्यूरी को गाढी होने दें।
•फिर उसमें मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया और गरम मसाला पाउडर डाल कर मिलाएं ।
•जब मसाला पक जाए तब इसमें कसूरीमेथी डाल कर मिलाएं और फिर पानी डालें और उबालें।
•फिर नमक, पनीर डाल कर तरी को गाढा होने तक पकाएं।फिर काजू पेस्ट डाल कर 2-3 मिनट पकाएं। आंच बंद कर दें और पनीर मखानी को ठंडा होने दें।
•उसके बाद उसमें हल्का सा दूध मिलाइये और उसे दुबारा उबालें । आंच बंद कर के धनिया पत्ती से सजा कर गरम परोसें । •नोट :-अगर बच्चे को किसी खाने से एलर्जी है तो आप मत दिजिए ।खाना अच्छे से पका हो ...
Shalu Akki
Like
Reply
16 May 2020