•सबसे पहले मीडिमय आंच में एक कड़ाही रखें और इसमें तिल को अच्छी तरह भून लें. इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दे •जब तक तिल ठंडा हो रहा है उसी कड़ाही में घी और गुड़ डालकर धीमी आंच पर पकाएं. • जब तक चाशनी तैयार हो रही है तक तिल को मिक्सर में दरदरा पीस लें. • एक बड़ी और गहरी प्लेट को घी लगाकर चिकना कर लें •अब चाशनी में इलायची पाउडर और तिल का चूरा डालकर अच्छी तरह मिक्स करके चलाते हुए कुछ देर पकाएं. • फिर आंच बंद कर इस मिश्रण को चिकनाई लगी हुई प्लेट में डालकर फैला लें. अब इसमें कटे हुए मेवे फैला दें. जब मिश्रण थोड़ा कड़ा हो जाए तो इसे बेलन से बेलकर फैला लें.
-
•10 मिनट बाद इसे चाकू के सहायता मनचाहे साइज में काट लें
-
• 30 मिनट के लिए छोड़ दें जिससे गजक अच्छी तरह सेट हो जाए.
Ashiyana Shaikh
Like
Reply
13 Jan 2020