सब दिन एक समान नहीं रहते और यही हुआ बेटू थोड़ी बड़ी होने लगी सबके साथ और प्यार और बेटू की बढ़ती अठखेलियां मेरे डिप्रेशन को कम करने में सहायक बनीं। और मेरा पढ़ने व लिखने का शौक फिर से कुलाँचे मारने लगा और लगभग दो-ढ़ाई साल पहले कुछ साइट्स पर ऑनलाइन ब्लॉग्स और कहानियां लिखनी शुरु कीं, शुरुआत हिंदी अपनी मातृभाषा से की थी और अब इंग्लिश में भी लिखती हूँ। ब्लॉग लिखने से हुई शुरुआत ,फिर सौ शब्दों की कहानी और फिर इस साल फरवरी में मेरी दो हिंदी किताबें अमेजॉन किंडल पर पब्लिश हो चुकी हैं। कई अखबारों में कहानियां व रचनाएं छपीं फिर कई साँझी रचनाएं भी किताबों में छपीं। ब्लॉगर ऑफ द मंथ एवं ब्लॉगर ऑफ द इयर 2018 से नवाजी गई हिंदी सेवा सर्टिफिकेट व अन्य कई अवार्ड मिले। बेबीचक्रा जॉइन किया और पहला ही काँटेस्ट महिला दिवस का जीता और तबसे बेबीचक्रा पर भी कई काँटेस्ट जीते जिनसे आत्मविश्वास में बहुत बढ़ोतरी हुई।
फिर हिंदी एवं इंग्लिश में कंटेंट राइटिंग शुरु किया मैंने।और अब इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर भी हूँ और अब ब्राँड्स के लिए भी लिखती हूँ।; मेरी बिटिया ,मेरा परिवार मेरी जिंदगी है और अब लिखना भी इसमें शामिल हो चुका है, कोशिश करूँगी कि अब ये लिखना यूँ ही अनवरत जारी रहे। आज जब जिंदगी को पीछे मुड़कर देखती हूँ तो सोचती हूँ कि कहाँ से कहाँ चली आई हूँ मैं, कभी सोचती थी अब जिंदगी में कुछ नहीं बचा। पर फिर कई लोग मिले ,कुछ के साथ रहकर सीखा और कुछ के जाने के बाद उनसे बिछड़कर भी जिंदगी को और जीना सीखा। अभी भी बस सीख ही रही हूँ, नन्हें नन्हे कदमों से चलती जा रही हूँ मंजिल की ओर।अभी कुछ पाया है थोड़ा और जिंदगी से पाने की ख्वाहिश है। नहीं पता ये अगली ख्वाहिश पूरी होगी या नहीं पर कोशिश करना भी छोड़ दें ये तो गलत बात है। जिंदगी है मतलब कोशिश तो करते ही रहना है। देखते हैं जिंदगी अभी और कितने रंग दिखाती है कुछ गहरे होंगे तो कुछ हल्के पर रंग तो सभी हैं ना।; आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं की आकाँक्षा रखती हूँ। आज धनतेरस के शुभ मौके पर मॉमी टेक ओवर करके आप सबसे अपनी जिंदगी के बारे में कई बाते बताकर और कुछ खट्टे मीठे पल बाँटकर मुझे तो बहुत अच्छा लगा, आपको कैसा लगा ये जानने की मुझे उत्सुकता रहेगी। कृपया कमेंट्स के जरिए जरूर बताएं।
बेबीचक्रा और पूरी टीम को यह सुनहरा मौका इस शुभ अवसर पर देने के लिए एक बार फिर से धन्यवाद करती हूँ, उम्मीद है सबका सहयोग और साथ यूँ ही बना रहेगा।
bishal mandal
Like
Reply
05 Nov 2019